हरिद्वार:कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गढमीरपुर के गढ़ में गौ स्क्वायड और कोतवाली रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर तीन गौ तस्करों को दबोचा है, जबकि दो आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस ने मौके से तीन 3 जिंदा गोवंश, 3 गोवंशों के अवशेष और भारी मात्रा में गौ मांस भी बरामद किया है.
हरिद्वार में पुलिस ने गौकशी करते तीन लोगों को दबोचा, दो फरार - Haridwar Gaukshi News
गौ स्क्वायड को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गांव गढ़ के एक आम के बगीचे में गौकशी की सूचना मिली. गौ स्क्वायड ने रानीपुर कोतवाली पुलिस के साथ छापा मारकर गौकशी करते हुए 3 गौ तस्करों को दबोचा है.
सदर सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि गढ़वाल परिक्षेत्र की गौ स्क्वायड को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की पथरी रोल पुल जो कि रानीपुर क्षेत्र में गोवंश काटा जा रहा है. सुबह 4 बजे के करीब वहां पर दबिश की गई, जहां पर 1 क्विंटल 43 किलो प्रतिबंधित मांस मिला और ₹10900 की नकदी मिली है.
पुलिस टीम और गौ स्क्वायड ने मौके से तीन गायों को सुरक्षित बचा लिया है. मौके से तीन अभियुक्तों को भी पकड़ा है, जिसमें रियासत (50), कल्लू (56) और साजिद (40) हैं, जबकि दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए. जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.