उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में बच्चे निभा रहे अपनी जिम्मेदारी, गुल्लक तोड़कर दान की जमा पूंजी

पीएम की अपील पर देश भर से लोग कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान कर रहे हैं. इस कड़ी में आज रुड़की के नन्हें बच्चों ने भी दान किया.

By

Published : Apr 7, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 7:28 PM IST

roorkee news
roorkee news

रुड़की: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देश भर के लोग दिल खोलकर कोरोना के खिलाफ जंग में दान कर रहे हैं. इसी कड़ी में रुड़की के नन्हें मुन्ने बच्चे भी दान देने के लिए आगे आये हैं. शहर के दो भाई बहन प्रियांशु रोहिल्ला और वैष्णवी रोहिल्ला ने 5 हजार रुपए एसपी देहात स्वप्न किशोर के माध्यम से पीएम रहत कोष में दान किये. इसके अलावा शेरपुर गांव के दीपक ने भी अपनी जमा पूंजी दान की. दीपक सातवीं कक्षा का छात्र है.

कोरोना से जंग में बच्चे निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

रुड़की शहर में प्रियांशु रोहिल्ला और वैष्णवी रोहिल्ला ने आज पांच हजार रुपये का चेक एसपी देहात स्वप्न किशोर को सौंपा. वहीं दूसरी ओर शेरपुर गांव निवासी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले दीपक सैनी ने अपनी जमा-पूंजी की गुल्लक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को सौंपी.

एसपी देहात स्वप्न किशोर के साथ प्रियांश.

पढ़े:एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, दो जमातियों पर गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज

उन्होंने इन बच्चों की तारीफ की है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बंसल ने कहा कि बच्चों की ये फल सराहनीय है. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Last Updated : Apr 7, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details