लक्सर: क्षेत्र के मुटकाबाद गांव निवासी शिवकुमार के घर में शिवरात्रि के मौके पर एक साथ तीन खुशियां आईं हैं. उनकी पत्नी ने लक्सर के प्राइवेट अस्पताल में सामान्य डिलीवरी से तीन शिशुओं को जन्म दिया है. तीनों बच्चे चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. इत्तेफाक की बात यह भी है कि तीनों लड़के हैं. तीन खुशियों के एक साथ आने से क्षेत्र में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुटकाबाद गांव निवासी शिव कुमार हरिद्वार की एक निजी कंपनी में काम करते हैं. शिवकुमार की पत्नी प्रीति को तीन साल पहले सामान्य डिलीवरी से एक बेटी पैदा हुई थी. उसके बाद प्रीति फिर से गर्भवती थी. सोमवार को प्रीति को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन उसे लेकर लक्सर के सोसायटी रोड मोहल्ले में स्थित एक अस्पताल में लेकर आए. यहां डॉक्टर द्वारा प्रीति की सामान्य डिलीवरी कराई गई.
डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब महिला ने दूसरे और तीसरे बच्चे को जन्म दिया. एक साथ तीन बच्चों के जन्म देने से परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डॉक्टर अंकित लोहान व प्रिया लोहान ने बताया कि तीनों बच्चों को सामान्य डिलीवरी से जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि प्रीति ने शिशुओं (लड़कों) को जन्म दिया है.