उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की पुलिस को बड़ी कामयाबी, तीन फरार एटीएम चोर गिरफ्तार

एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी एटीएम चोरी करने का काम करते हैं. इनके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी.

Roorkee Police
रुड़की पुलिस को बड़ी कामयाबी

By

Published : Feb 17, 2021, 3:57 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एटीएम चोरी की घटना में फरार चल रहे तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से i20 कार भी बरामद की है. बीते 16 जनवरी को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एसडीएम चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में चोरी के प्रयास में तौफीक नाम के चोर को गिरफ्तार किया था.

तीन फरार एटीएम चोर गिरफ्तार.

आरोपी से पूछताछ में पुलिस को 6 अन्य लोगों के बारे में भी सुराग मिले थे. जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती 16 जनवरी को रुड़की एसडीएम चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में कुछ चोर चोरी का प्रयास कर रहे थे.

पुलिस की तत्परता से एक चोर मौके से गिरफ्तार हुआ था और उसके साथी फरार हो गए थे. घटना के बाद हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जो चोरों की तलाश में जुटी हुई थी.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में ड्यूटी देगा ATS का पहला महिला कमांडो दस्ता

इसी बीच पुलिस टीम को आरोपियों के हरियाणा के आसपास छिपे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद टीम ने हरियाणा के नूहं बाईपास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक अन्य आरोपी इंद्रजीत अपने मुनीरपुर सोनीपत गांव में छिपा है. उक्त स्थान पर दबिश देकर पुलिस ने तीसरे चोर को भी गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details