रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 6 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है. इनमें दो मोटरसाइकिल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थीं. एक सिविल लाइन कोतवाली से चोरी की गई थीं. तीन मोटरसाइकिल उत्तरप्रदेश से चोरी होना तस्दीक हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. घटना का खुलासा रुड़की गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया.
बता दें, बीती 27 मई को खास मुखबिरों से सूचना मिली कि कुछ मोटरसाइकिल चोर क्षेत्र के इब्राहिमपुर के पास खंडहरनुमा बिल्डिंग में चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी की और मौके से तीन चोरों को 6 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.