हरिद्वार: भेल सेक्टर पांच में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, शराब के नशे में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी के सिपाही को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया बीती 25 जुलाई को भेल सेक्टर पांच स्थित विवेक यादव के घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लैपटॉप, दीवार घड़ी, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, सैंडविच मेकर, पर्स, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि चोरी कर लिए थे. मुकदमा दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश व सामान की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बीएचएल मेटेरियल गेट के पास से तीन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों लविश, मनीष कुमार, अभय को हिरासत में लिया.
पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने राहुल गांधी से की मुलाकात
आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामना भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही चालीस हजार की नकदी भी बरामद हुई है. कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपी लविश को इससे पहले भी बीएचईएल में एक मकान में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.