हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में कॉस्मेटिक्स सामान बनाने वाली एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले 2 कर्मचारियों सहित कुल 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन लोगों ने बीते कुछ महीनों में लाखों रुपए कीमत का कॉस्मेटिक सामान फैक्ट्री से चोरी किया है. पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में कॉस्मेटिक्स का महंगा सामान भी बरामद किया है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हर्बल कॉन्सेप्ट हेल्थ केयर के कारखाना प्रबंधक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते कुछ महीनों से लगातार उनकी फैक्ट्री से थोड़ा-थोड़ा सामान चोरी हो रहा था, जिसका पता उन्हें अब जाकर चला है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कई महंगे उत्पाद तैयार होते हैं. जो दिखने में तो छोटे होते हैं, लेकिन उनकी कीमत काफी अधिक होती है और चोरों ने भी ऐसे ही सामान को निशाना बनाकर उस पर हाथ साफ किया है.