लक्सर:कोतवाली क्षेत्र में शराब का दुकान पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीना आरोपियों ने 17 जून की रात को मुंडाखेड़ा खुर्द गांव शराब की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. शराब के दुकान के संचालक ने तीनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी थी. सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से अन्य कई वारदातों का भी राजफाश होने की संभावना है.
पुलिस ने बताया कि ठेका संचालक विश्वास ने थाने आकर तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 17 जून की शाम को 3 व्यक्ति मोटर साइकिल से उनके ठेके पर आए और शराब खरीदने की बात कहने लगे. उन्होंने जब ठेका बंद होने की बात कही तो तीनों युवकों ने उनपर हमला कर दिया. इस दौरान वो अपनी जान बचा कर वहां से भाग गए. तीनों व्यक्तियों मौके का फायदा उठाकर दुकान में रखे गल्ले को लेकर भाग गए. उस गल्ले में करीब 40 हजार रुपए थे.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 6 IAS और दो PCS अधिकारियों का तबादला, ये रही लिस्ट