उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिपाहियों पर हमला करने वाले 3 जुआरी गिरफ्तार, सिडकुल चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर - 3 जुआरी गिरफ्तार

हरिद्वार में जुआरियों और दो सिपाहियों के बीच हुए विवाद में हरिद्वार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने सिडकुल चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 13, 2019, 11:37 PM IST

हरिद्वार:रोशनाबाद इलाके में दो पुलिसकर्मियों और चार जुआरियों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि, एसएसपी ने सिडकुल चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.

पढ़ें- CM के गृहक्षेत्र का हालः एक साल में ही लीक करने लगी पानी की टंकी, बूंद-बूंद को तरस रही जनता

इस मामले में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के सख्त रुख अपनाते हुए हरिद्वार एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.

इस मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में एक आरोपी के पिता ने घटना को स्वीकार कर लिया है. उसका कहना है कि झगड़े के समय नहीं पता था कि वह दोनों सिपाही हैं और सादी वर्दी में हैं.

क्या था मामला

बता दें, रविवार देर रात रोशनाबाद इलाके में दो सिपाहियों के साथ जुआरियों के साथ झगड़ा हो गया. इस झगड़े में जुआरियों ने दोनों सिपाहियों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई थी.हमलावरों ने सिपाही के पेट में चाकू से तीन बार जोरदार हमला कर दिया. दोनों पुलिसकर्मियों को जॉलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details