हरिद्वार:रोशनाबाद इलाके में दो पुलिसकर्मियों और चार जुआरियों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि, एसएसपी ने सिडकुल चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.
पढ़ें- CM के गृहक्षेत्र का हालः एक साल में ही लीक करने लगी पानी की टंकी, बूंद-बूंद को तरस रही जनता
इस मामले में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के सख्त रुख अपनाते हुए हरिद्वार एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.