लक्सर: पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) में अपने समाज से जुड़े प्रत्याशी को वोट ना देने पर एक ग्रामीण को परिवार समेत जान से मारने की धमकी (Voter threatening case in Haridwar) दिये जाने का मामला सामने आया है. ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case filed against unknown) कर लिया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधड़ू गांव निवासी तिलकराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह हरिद्वार की एक सुरक्षा कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करता है. पंचायत चुनाव के चलते चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी उसके पास भी वोट मांगने आ रहे हैं. इसी क्रम में कुछ दस व्यक्ति उसके पास आए. उन्होंने वोट अपने प्रत्याशी को देने को कहा. उसने अपनी मर्जी से वोट देने की बात कही. इस पर वे सभी लोग वहां से लौट गये.