हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की दबंगई का मामला सामने आया है. दबंगों ने पड़ोस में रहने वाले मां-बेटी की जीना मुश्किल कर दिया है. दबंगों की परेशान होकर मां-बेटी ने उनके खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन अब वे लोग मां-बेटी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मुकदमा वापस नहीं लेने पर दबंगों ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने और मां को गोली से मारने की धमकी दी है. मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घर में घुसकर युवती को दी रेप की धमकी, मां को दी गोली मारने की धमकी, केस दर्ज - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
हरिद्वार में दबंगों के अंदर पुलिस को खौफ शायद खत्म हो गया है. यही कारण है कि दबंगों ने पहले ही मां-बेटी के साथ मारपीट की और जब मां-बेटी ने दबंगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो अब वे लोग पीड़ित मां-बेटी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मुकदमा वापस नहीं लेने पर दबंगों ने मां को गोली मारने और बेटी को दुष्कर्म करने की धमकी भी दी है.
कनखल क्षेत्र के मातृ सदन रोड पर रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी गोपाल एवं जोनू उन्हें आए दिन परेशान करते हैं. उन्होंने गोपाल एवं जोनू के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि अब आरोपी मां-बेटी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मुकदमा वापस नहीं लेने पर आरोपियों के परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म और मां को गोली मारने की धमकी दी है.
पढ़ें-3 करोड़ रुपए की ज्यादा की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, सरकारी नौकरी के नाम पर बनाता था शिकार
युवती का कहना है कि आरोपियों ने होली पर भी मां-बेटी के साथ मारपीट की थी. दो मई को जोनू के पिता रणजीत ने घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए उन्हें मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी. वहीं, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को भेजा गया था, लेकिन फिलहाल वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं.