उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेंगलुरु से विशेष ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे 1,341 लोग, त्रिवेंद्र सरकार जिंदाबाद के लगाए नारे

हरिद्वार में आज अन्य राज्यों में फंसे लोगों को लेकर तीसरी स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन के जरिए बेंगलुरु से 1,341 लोगों को लाया गया. स्टेशन पर पहुंचते ही लोगों ने त्रिवेंद्र सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये.

Haridwar special train
बेंगलुरु से हरिद्वार पहुंचे 1341 उत्तराखंड प्रवासी.

By

Published : May 14, 2020, 3:31 PM IST

Updated : May 14, 2020, 3:47 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंडी प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. हरिद्वार में आज स्पेशल ट्रेन के जरिये कर्नाटक के बेंगलुरु से 1,341 लोगों को लाया गया. हरिद्वार पहुंचे लोगों ने इस दौरान त्रिवेंद्र रावत सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये.

बेंगलुरु से हरिद्वार पहुंचे 1341 उत्तराखंड प्रवासी.

उत्तराखंड के लोगों को लेकर आज तीसरी स्पेशल ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची. ये स्पेशल ट्रेन बीते 12 मई को बेंगलुरु के चिक्काबनावारा स्टेशन से उत्तराखंड के लिये चली थी. स्पेशल ट्रेन के जरिए हरिद्वार पहुंचे 1,341 प्रवासियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लोगों ने त्रिवेंद्र सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये.

पढ़ें:पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज पर निरंजनी अखाड़ा के महंत ने दी प्रतिक्रिया

स्पेशल ट्रेन में उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के रहने वाले लोगों को लाया गया. ट्रेन के जरिए हरिद्वार पहुंचने पर स्टेशन पर अधिकारियों ने तालियां बजाकर लोगों का स्वागत किया. स्पेशल ट्रेन के जरिए टिहरी के सबसे ज्यादा 690 प्रवासियों को लाया गया है.

इस दौरान घर वापसी को लेकर लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आयी. हरिद्वार पहुंचते ही लोगों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद के नारे लगाये. प्रवासियों ने कहा कि लॉकडाउन के बीच घर लाने के लिये वे उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.

हरिद्वार एडीएम केके मिश्रा ने कहा कि स्पेशल ट्रेन के जरिए आज बेंगलुरु से 1,341 प्रवासियों को लाया गया है. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की गयी. साथ ही लोगों के खाने की व्यवस्था भी की गयी. लोगों को घर भेजने के लिये बसों की व्यवस्था की गयी है. जल्द ही सभी लोगों ने उनके निवास स्थान पर भेजा जाएगा.

Last Updated : May 14, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details