रुड़की:नगर में प्रॉपर्टी डीलर के घर अज्ञात बदमाशों ने लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं चोरों ने घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल भी चुरा ली है. पीड़ित ने सिविल लाइन कोतवाली में इस चोरी की तहरीर दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
मामला दिल्ली रोड प्रदीप विहार कॉलोनी का है. जहां चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार के मकान को निशाना बनाया है. बताया जा है कि बीती 10 मार्च को वह अपने बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और घर पर सिर्फ उनकी पत्नी ही मौजूद थी. पीड़ित का कहना है कि रात करीब 8.30 बजे उनकी पत्नी घर से चंद कदम की दूरी पर दुकान में सामान लेने गए थी. जैसे ही वह घर लौटी उसके होश उड़ गए.