हरिद्वार: पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर (Haridwar Posh Shivalik Nagar Colony) में कमरे का दरवाजा खोल कर सो रहे एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. घटना का पता गृह स्वामी को सुबह उठने पर चला. कोतवाली रानीपुर पुलिस (Haridwar Ranipur Kotwali Police) ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले विमल कुमार शिवालिक नगर स्थित एक मकान में किराए पर परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस को दी तहरीर में विमल ने बताया कि रात को वह परिवार संग सो रहे थे. गर्मी होने के कारण उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला हुआ था. रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने उनके घर पर धावा बोल कमरे में रखा लैपटॉप, 3 मोबाइल, एक सोने की चेन, सोने के दो कंगन, हाथ की घड़ी और एटीएम कार्ड चोरी कर लिये और फरार हो गए.