उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में रात को दरवाजा खोलकर सोना पड़ा महंगा, चोरों ने उड़ाया कीमती माल - haridwar crime news

पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में चोरी की घटना ने लोगों की नींद उड़ा दी है. चोरों ने कमरे का दरवाजा खोल कर सो रहे एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

Haridwar theft incident
हरिद्वार रानीपुर कोतवाली

By

Published : Jul 11, 2022, 9:57 AM IST

हरिद्वार: पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर (Haridwar Posh Shivalik Nagar Colony) में कमरे का दरवाजा खोल कर सो रहे एक व्यक्ति के घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. घटना का पता गृह स्वामी को सुबह उठने पर चला. कोतवाली रानीपुर पुलिस (Haridwar Ranipur Kotwali Police) ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बदायूं उत्तर प्रदेश के रहने वाले विमल कुमार शिवालिक नगर स्थित एक मकान में किराए पर परिवार के साथ रहते हैं. पुलिस को दी तहरीर में विमल ने बताया कि रात को वह परिवार संग सो रहे थे. गर्मी होने के कारण उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला हुआ था. रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने उनके घर पर धावा बोल कमरे में रखा लैपटॉप, 3 मोबाइल, एक सोने की चेन, सोने के दो कंगन, हाथ की घड़ी और एटीएम कार्ड चोरी कर लिये और फरार हो गए.

पढ़ें-हरिद्वार: सड़क किनारे रखी ईंटों को किया चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

जब सुबह सो कर उठे तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details