उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: चोरों ने घरों से उड़ाए नकदी और जेवरात, जांच में जुटी पुलिस - लक्सर में चोरों ने दो घरों में चोरी की

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लक्सर
लक्सर

By

Published : Jun 6, 2022, 5:08 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोर नकदी एवं आभूषण चोरी करते हुए साथ में बाइक भी उड़ा ले गए. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव निवासी सरजीत सिंह ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते रात कुछ अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर उनके आलमारी से नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए. उसके बाद चोरों ने उनके पड़ोसी कश्मीर सिंह के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया और उनके घर से नगदी, सोने-चांदी के आभूषण के साथ घर में खड़ी स्कूटी भी चुरा ले गए.

पढ़ें: रुड़की पुलिस चिता से उठा ले गई किशोरी का शव, पढ़िए क्या है पूरा मामला

लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा फतवा गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details