लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव में एक किसान के ट्रैक्टर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब किसान सेवा केंद्र के पास स्थित पेट्रोल पंप की सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली तो उसमें चोर ट्रैक्टर में तेल भरवाते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
बता दें की इस क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी खादर गांव से एक किसान का ट्रैक्टर चोरी हो गया था. जिसके लगभग एक महीने बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं, एक बार फिर बैखोफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बीती रात किसान नरेश पुत्र इंद्रपाल के घर से ट्रैक्टर चोरी कर लिया है.