उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बुजुर्ग को चाट खाना पड़ा भारी! उचक्कों ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपए - लक्सर में चोरों ने बुजुर्ग से डेढ़ लाख रुपए चोरी कर लिए

लक्सर में टप्पेबाजों ने बुजुर्ग के डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए. घटना चाट खाने के दौरान हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

उच्चकों ने बुजुर्ग के उड़ाए डेढ़ लाख रुपए
उच्चकों ने बुजुर्ग के उड़ाए डेढ़ लाख रुपए

By

Published : Oct 20, 2021, 6:28 PM IST

लक्सर: लक्सर में टप्पेबाजों ने बुजुर्ग के डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए. घटना के बाद परेशान बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. लक्सर तहसील के पास भारतीय स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच है. बुधवार को अशरफ निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द अपनी पत्नी के साथ डेढ़ लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे.

इसी दौरान लक्सर रायसी तहसील तिराहे पर दंपति चाट की दुकान पर थैला साइड में रखकर चाट खा रहे थे. इसी दौरान टप्पेबाजों ने पैसे से भरा थैला उड़ा लिया. चाट खाने के बाद जब थैला नहीं मिला तो अशरफ के होश उड़ गए. उन्होंने आसपास थैले को खंगाला लेकिन कुछ अता-पता नहीं चला.

ये भी पढ़ें: सीएम के काफिले में शामिल पुलिसकर्मियों की गाड़ी तेज बहाव में बही, देखें वीडियो

कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि लक्सर तहसील रोड से बुजुर्ग दंपति से टप्पेबाजों ने डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details