हरिद्वार:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे चालू ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर तक निकलाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण आए दिन इलाके में चोरी की वारदातें हो रही है. ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चोरी करने का मामला हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, बहादराबाद थाना क्षेत्र के रोहल्की किशनपुर गांव में 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिससे चोरों ने तेल और कॉपर वायर चोरी कर लिया. चौंकाने वाली बात ये है कि चोरों ने जब इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय बिजली आई हुई थी.
चोरों ने ट्रांसफार्मर पर किया हाथ साफ पढ़ें-साइबर ठगों पर उत्तराखंड STF का शिकंजा, एक हफ्ते में 7 लाख से ज्यादा रकम की रिकवर
ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर चोरी होने की खबर सुबह मिली, जब उन्होंने देखा कि ट्रांसफार्मर अपनी जगह पर नहीं है. ग्रामीणों ने इधर-उधर खोजबीन की तो ट्रांसफार्मर अपनी जगह से थोड़ी दूरी पर मिला. ग्रामीणों के मुताबिक, इससे पहले भी गांव से कई ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं.
बीते दिनों चोरों ने किशनपुर गांव से ही एक किसान के कीमती सगौन के पेड़ भी चोरी कर लिए थे, जिसका अभीतक कोई पता नहीं चला. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाए तो इन चोरियों की वारदातों पर अंकुश लग सकता है. वहीं, इस मामले में बहादराबाद थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.