उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः एक ही रात में चोरों ने चटकाए 4 दुकानों के ताले, लाखों का माल साफ - रात में चोरों ने चटकाए 4 दुकानों के ताले

रुड़की के पनियाला रोड पर एक ही रात में चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिए. इसके अलावा टेंट का सामान भी एक ऑटो से चोरी कर लिया. चोरों ने सिलसिलेवार घटना को अंजाम दिया है. खास बात ये है कि चोरी की घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 25, 2022, 2:00 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने पनियाला रोड पर चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इसके अलावा टेंट का सामान भी एक ऑटो से चोरी कर लिया. चोरों ने सिलसिलेवार चोरी की घटना को अंजाम (Thieves stole inside 4 shops in Roorkee) दिया है. वहीं, चोरी की घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. खास बात ये है कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली निवासी राजीव जैन की पनियाला रोड पर टीन के चादर की दुकान है. शनिवार रात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 15 हजार रुपए की नकदी और हजारों रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद चोरों ने पनियला रोड पर ही गोपाल गार्डन में खड़े एक ऑटो से टेंट का सामान भी चोरी कर लिया.

इसके अलावा कुछ दूरी पर स्थित दो निर्माण सामग्री की दुकानों का ताला भी तोड़ दिया. चोरों ने यहां से भी लाखों रुपए का माल साफ कर दिया. साथ ही एक मोबाइल की दुकान से भी चोरों ने लैपटॉप और मोबाइल चोरी कर लिए. इन चार जगहों पर वारदात करने के बाद चोर बड़े आराम से फरार हो गए. घटना की जानकारी रविवार सुबह हुई, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः कॉन्वेंट स्कूल से लापता रक्षित पंवार का टिहरी झील से मिला शव

सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. एक ही रात में 4 जगह चोरी की वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details