उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में चोरों एक साथ में कई घरों किया किया हाथ साफ, ऋषिकेश में पुलिस ने दबोचा चोर - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार और देहरादून जिले में चोरों ने आतंक मचा रखा है. हरिद्वार के लक्सर में जहां चोरों ने एक ही रात में 5 से 6 घरों हाथ साफ किया तो वहीं, देहरादून जिले के ऋषिकेश में पुलिस के हत्थे एक चोर चढ़ा है. आरोपी की गिरफ्तारी होने बाद पुलिस ने एक चोरी का खुलासा भी किया.

Laksar
Laksar

By

Published : Oct 7, 2022, 4:50 PM IST

लक्सर/ऋषिकेश: हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. यही कारण है कि आए दिन अपराधी चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं और पुलिस को भनक तक भी नहीं लगती है. ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव का है, जहां एक ही रात में चोरों ने 5 से 6 घरों को निशाना बनाया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पीड़िता परिवार लक्सर कोतवाली पहुंच और मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात अज्ञात ने गांव में पांच से छह घरों में चोरी की. इस दौरान चोर घरों में रखी नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं.

ऋषिकेश में पुलिस ने दबोचा चोर
पढ़ें- गृहक्लेश और अवैध संबंध में शक में परिवार बर्बाद, पहले पत्नी की हत्या फिर आत्महत्या का प्रयास

ग्रामीणों ने बताया कि एक चोर ने तो मच्छरदानी लगा कर सो रहे ग्रामीण का गला घोंटने का प्रयास भी किया था. शोरगुल होने पर आसपास के ग्रामीण भी जाग गए और ग्रामीणों को देखकर चोर जंगल के रास्ते फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की काफी तलाश की, लेकिन तब तक चोर फरार होने में कामयाब रहे. अब ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ऋषिकेश में पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर: देहरादून जिले के ऋषिकेश में पुलिस ने चोर को दबोचा है. आरोपी को श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी की माल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया है कि बीती 13 अगस्त को आरोपी ने श्यामपुर इलाके की बसंत कॉलोनी में संजय बालियान के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें-चेन स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिग समेत चार महिलाएं गिरफ्तार

वहीं, इसी आरोपी ने 3 अक्टूबर को देवेंद्र विहार गुमानीवाला निवासी नारायण के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. दोनों ही वारदातों के खुलासे के लिए एसएसपी दलित सिंह कुंवर के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टिहरी बस स्टैंड के पास से त्रिवेणी घाट निवासी सूरज कुमार वर्मा को चोरी की ज्वेलरी के साथ धर दबोचा.

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी के संबंध में पहले भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वह पहले भी जेल की हवा खा चुका है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी 13 अगस्त की रात को वारदात करने के बाद 14 अगस्त की सुबह कोलकाता फरार हो गया था.

वापस आने के बाद उसने दूसरी वारदात 3 अक्टूबर को की. ज्यादातर चोरी का सामान आरोपी ने राह चलते लोगों को बेच दिया और जो रकम मिली उसे अपनी जरूरत पूरी करने के लिए खर्च कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details