हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. इस बार चोरों ने बंद घर में हाथ साफ किया है. चोर घर में रखे आभूषण व नकदी लेकर गए है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरिद्वार में चोरों ने बंद घर में किया हाथ साफ, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - पुलिस को चुनौती
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस पहले मामले का खुलासा भी नहीं कर पाती कि जब तक चोर दूसरी वारदात को अंजाम दे देते है. इसी तरह चोर हरिद्वार जिले में पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे है. अब फिर से चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी शिवालिक नगर ने शिकायत देकर बताया कि वह 20 अगस्त को अपने बेटे के पास परिवार समेत नोएडा चले गए थे. 22 अगस्त की रात को उनके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लोहे की सेफ के अंदर रखे 15 चांदी के सिक्के, भगवान शिव व पार्वती जी की चांदी की मूर्तियां, 55 हजार की नकदी, सोने के तीन जोड़ी कानों के टाप्स, सोने की दो महिला की अंगूठियां, घर के अंदर के तालों की डुप्लीकेट चाबिया चोरी कर ली.
पढ़ें-घर से नाराज होकर गई नाबालिग लड़की के साथ हरिद्वार में हुआ रेप, पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद
पुलिस के बताया कि जब घरवाले बुधवार को नोएडा से लौटे तो उन्होंने देखा की कमरों का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसके बाद उनकी नजर अलमारी पर पड़ी तो वहां से भी सारा कीमती सामान गायब था. कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके.