हरिद्वार: जिले का शहरी इलाका हो या फिर ग्रामीण हर चोरी का आतंक (Thieves stole four shops) देखने को मिल रहा है. चोरी चोर किसी न किसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस देखती रह जाती है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने चार दुकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ (stole four shops in pathri) किया.
सर्राफा और हार्डवेयर समेत कई दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ
हरिद्वार जिला चोरी के मामले में प्रदेश का क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. आए दिन जिले में चोरी और लूट की वारदातें समाने आ रही हैं. जिन पर लगाम लगाना पुलिस के बस से बाहर होता जा रहा है. ऐसे ही चोरी एक और मामला हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र से सामने आया है.
हरिद्वार पुलिस अभी बीते दिनों सर्राफा के यहां हुई चोरी का खुलासा भी नहीं कर पाई है कि चोरों ने पथरी क्षेत्र में एक और वारदात को अंजाम दे दिया. यहां चोरों ने साथ चार दुकानों के ताले तोड़कर उनमें हाथ साफ किया. जानकारी के मुताबिक पथरी क्षेत्र के धनपुरा में मुख्य मार्ग पर नवीन कुमार की सर्राफा, हरीश कुमार की हार्डवेयर शॉप व दो मुर्गों की दुकानों के शटर उखाड़कर चोर लाखों रुपये का सामान ले उड़े. घटना का पता सोमवार की सुबह लगा.
पढ़ें-हरिद्वार में बदमाशों का आतंक, फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बन कार लूटी
धनपुरा में बनी एक मार्किट में चोरों ने चार दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित सर्राफा व्यापारी नवीन कुमार व हार्डवेयर स्वामी हरीश ने बताया कि चोरों ने दुकान से लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया है. थानाध्यक्ष पथरी ने बताया कि इस मामले में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.