उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वालापुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, देखते ही देखत ले उड़े ई-रिक्शा

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी का मामला(e rickshaw theft case) सामने आया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, एक और मामले में सटोरियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार(bookies were arrested by police) किया है.

Etv Bharat
ज्वालापुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद

By

Published : Nov 6, 2022, 4:08 PM IST

हरिद्वार: पुलिस के दावों के बावजूद न तो आपराधिक घटनाएं(criminal incidents in haridwar) रुक पा रही हैं और ना ही गली मोहल्ले में चलने वाले सट्टे के अवैध कारोबार पर ही कोई खास अंकुश लग पा रहा है. क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे चलती सड़क से भी वाहन चोरी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला हरिलोक तिराहे का है, जहां से चोर ई-रिक्शा (e-rickshaw theft case) ले उड़े.

ई-रिक्शा से सवारियों को उतारकर चालक के सामान लेने जाते ही चोरों ने ई-रिक्शा पर हाथ साफ कर दिया. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना तीन नवंबर की है, जब मनोज कुमार निवासी बारह कोठी कनखल हरिद्वार से ई-रिक्शा में सवारी लेकर हाईवे के पास हरिलोक तिराहे पर आया था. उसने सवारियों को उतारने के बाद ई-रिक्शे को खड़ा कर दिया. कुछ सामान लेने पास में ही चला गया. वापस तिराहे पर लौटा तो ई-रिक्शा गायब मिली. ये देख उसके होश उड़ गए. उसने आसपास तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

पढे़ं-गंगोलीहाट आयुर्वेदिक चिकित्सालय में छापेमारी, अनियमितता मिलने पर मेडिकल स्टोर सीज

वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोहल्ला कैथवाडा में बडकला बड़ के पेड़ के पास खाईबाड़ी करते हुए गुफरान मोहल्ला कैथवाडा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची और 3260 रुपये की नकदी बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details