रुड़की:अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया है. चोरी की तहरीर पुलिस को प्राप्त हो गई है. पीड़ित ने पुलिस से चोरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही चोरों की तलाश की जा रही है.
दरअसल, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खाताखेड़ी के रहने वाले कामिल परिवार के साथ एक महीने के लिए देहरादून गए हुए थे. इसी बीच कुछ कुछ अज्ञात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बीते दिन जब कामिल अपने परिवार के साथ वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. ये देखते ही कामिल के होश उड़ गए. जब वो घर के भीतर गए तो उन्होंने देखा कि घर में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.