उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंद स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ, 2 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी ले गए साथ

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरों ने बंद स्कूल को निशाना बनाया है. चोर स्कूल की आलमारी में रखे करीब 2.50 रुपए अपने साथ ले गए हैं. इसके अलावा प्रधानाचार्य ने अपने कुछ ज्वेरात भी उसी आलमारी में रखे थे, जिन पर भी चोर हाथ साफ कर गए.

Haridwar
Haridwar

By

Published : Apr 8, 2022, 10:09 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बंद स्कूल पर हाथ साफ किया है. चोर स्कूल में रखी दो लाख रुपए से ज्यादा की नकदी लेकर फरार हो गए. स्कूल प्रबंधन को चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह को मिली. इसके बाद उन्होंने रानीपुर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

जानकारी के मुताबिक, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल सेक्टर 2 में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज है, जहां सात अप्रैल को तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच में चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर आलमारी में रखे करीब 2.44 लाख रुपए चुरा लिए. इसके अलावा चोर अपने साथ कुछ कीमती सामान भी लेकर गए हैं.
पढ़ें-युवती की आत्महत्या के बाद परिजन करने जा रहे गुपचुप दाह संस्कार, पुलिस ने रोका

प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ने बताया कि उनके कुछ गहने में आलमारी रखे हुए थे, जिन्हें भी चोर अपने साथ ले गए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि स्कूल के आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. चोरों का कोई सुराग मिलते ही उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details