हरिद्वार: दीपावली को लेकर 24 घंटे हरिद्वार पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. इसके बावजूद चोरों ने कनखल थाना क्षेत्र में एक मकान के बाहर खड़ी कार पर हाथ साफ कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं, चोरी की इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया हैं. कनखल थाना पुलिस ने कार मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है. वही, कई दिनों से लापता एक महिला की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कनखल थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात गुरुबख्श विहार कॉलोनी निवासी सुमित कुमार अपनी ब्रेजा कार को घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए. रात में साढ़े 12 बजे जब मकान से बाहर आए तो कार गायब देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें रात 11:40 बजे कार चोरी की वारदात होने की बात सामने आई. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार पुलिस ने दो बाइक चोरों को दबोचा, चोरी की 5 मोटरसाइकिल बरामद