रुड़की: चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे बिजली की चलती लाइन से ट्रांसफार्मर नीचे उतार कर उसमें से तांबा, पीतल, तेल और अन्य सामान चोरी कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने चलती लाइन के ट्रांसफार्मर से तार और सभी उपकरण चोरी कर लिए. जिसके चलते आसपास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है. जिससे अज्ञात चोरों का पता लगाया जा सके.
बता दें रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक बार फिर चलती लाइन से 250 केवी के ट्रांसफार्मर से तार, तेल एवं अन्य उपकरण चोरी कर लिए. बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व भी मेहवड़ कलां गांव में भी चोरों ने इसी तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. देर रात एक बार फिर पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में चोरों ने सरकारी स्कूल के पास 250 केवी के विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर से सामान चोरी कर लिया.
पढ़ें-Uttarakhand Paper Leak: रात में पुलिस ने सैकड़ों युवाओं को धरने से हटाया, दिन में हजारों ने जाम किया देहरादून
गुरुवार सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने खोखला ट्रांसफार्मर सड़क किनारे पड़ा देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रहमतपुर को दी. ग्राम प्रधान ने पूरे मामले की सूचना कलियर पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर पुलिस और विधुत विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विद्युत विभाग और कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है.
पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश करने में जुट गई है. पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया देर रात रहमतपुर गांव में चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर से सामान चोरी किया है. उन्होंने बताया आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.