उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरों ने तीन बाइकों पर किया हाथ साफ, हरिद्वार के लिए चुनौती बने वाहन चोर - हरिद्वार में चोरी के मामले

हरिद्वार में वाहन चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है. कनखल व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी के तीन मामले सामने आया है. पुलिस ने तीनों ही मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 18, 2022, 9:26 PM IST

हरिद्वार:चोरों ने हरिद्वार पुलिस की नाक में दम कर रखा है. शहर में आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले कनखल व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां चोरों ने तीन वाहनों पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार कनखल और रानीपुर क्षेत्र से चोरों ने तीन बाइकों पर हाथ साफ किया है. पुलिस के मुताबिक धीरज बिष्ट निवासी इंद्रानगर बिंदुखता, लालकुआं नैनीताल हाल निवासी गुरुकुल विवि ने कनखल थाने में शिकायत देकर बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विवि में दयानंद स्टेडियम के पास मोटरसाइ‌किल खड़ी की थी. स्टेडियम से खेलने के बाद जब वह वापस आए तो वहां से बाइक गायब थी.
पढ़ें-50 हजार के इनामी बदमाश को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा, दुबई भागने की फिराक में था

वहीं, रानीपुर कोतवाली में मुकेश कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी आउटसाइड जुंडला गेट करनाल हरियाणा ने शिकायत देकर बताया कि 24 जुलाई को कांवड़ लेकर हरिद्वार आया था. क्षेत्र की पार्किंग के पास से बाइक चोरी कर ली गई थी, जबकि सौरभ बलूनी निवासी शिवराजपुर नजीबावाद बिजनौर ने शिकायत देकर बताया कि 13 नवंबर को भेल सेक्टर चार स्थित पीठ बाजार के सामने बाइक को खड़ा कर सामान लेने गया. वापस आया तो बाइक गायब मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details