उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bahadarabad Theft Incident: बहादराबाद में चोरों ने 7 दुकानों के तोड़े ताले, नकदी और सामान ले उड़े - Bahadarabad Haridwar

हरिद्वार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं. वहीं बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ सात दुकानों पर हाथ साफ कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 11:11 AM IST

हरिद्वार:हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वह चहल पहल वाली सड़कों किनारे स्थित दुकानों के ताले तोड़ने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. बीती रात बाजार चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नकाबपोश चार बदमाशों ने 7 दुकानों के ताले चटका दिए. पूरी रात गश्त का दावा करने वाली पुलिस को इस घटना की सूचना तड़के राहगीरों से मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

चोरों ने दुकानों पर किया हाथ साफ:बहादराबाद थाना क्षेत्र में सात दुकानों में चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तड़के राहगीरों द्वारा सूचना दी गई कि बहादराबाद स्थित पृथ्वीराज इंटर कॉलेज के बाहर स्थित सात दुकानों के ताले और शटर टूटे पड़े हैं. राहगीरों से मिली इस जानकारी के बाद बहादराबाद थाना पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जब फुटेज खंगाली गई तो रात करीब 12:30 बजे नकाबपोश 4 बदमाशों द्वारा चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया गया. चोरों ने इन दुकानों से नकदी पर हाथ साफ किया, जबकि कई दुकानों में रखा सामान भी चोर उड़ा ले गए.
पढ़ें-Kashipur News: ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी, जेवरात-कैश ले उड़े चोर

रात्रि गश्त की खुली पोल: बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्त को लेकर कितना संजीदा है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात 12:30 बजे के करीब हुई घटना का रात में पुलिस की पता ही नहीं चला. यदि रात में गश्त होती तो पुलिसकर्मियों को लोगों से पहले इस चोरी का पता चल जाता. लेकिन रात की घटना की पुलिस को सुबह लोगों द्वारा ही जानकारी दी गई. जिससे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं. 2 दिन पहले ही थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा छुट्टी पर गए थे. लेकिन थानाध्यक्ष के लौटने से पहले ही चोरों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी. थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में अधीनस्थों की कार्यशैली पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है.

सीसीटीवी हो सकते हैं मददगार:चोरी की इस बड़ी वारदात में एक राहत की बात है कि जिन दुकानों में चोरी हुई वहां के दुकानदारों ने न केवल दुकान के बाहर बल्कि दुकान के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे. जिसमें चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई. प्रभारी इंचार्ज और बाजार चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सात दुकानों के शटर टूटे होने की जानकारी तड़के दी गई. चोरों ने अधिकतर दुकानों में से गल्ले में रखे पैसों पर हाथ साफ किया है, जबकि कुछ दुकानों में से सामान ले उड़े हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों नकाबपोश चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details