उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के पास चेन्नई एक्सप्रेस में बदमाशों का आंतक, हथियार के दम पर यात्रियों का लूटा

राजधानी देहरादून आ रही चेन्नई एक्सप्रेस गाड़ी में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही यात्रियों ने लूट की इस वारदात को जीआरपी पुलिस को बताई. यात्रियों के अनुसार, बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है. साथ ही घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.

रुड़की रेलवे स्टेशन.

By

Published : Mar 16, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 2:56 PM IST

रुड़की:चेन्नई से देहरादून आ रही चेन्नई एक्सप्रेस गाड़ी बदमाशों के आतंक का शिकार हो गई. यूपी के सहारनपुर से रुड़की के बीच बदमाशों ने तीन डिब्बों में हथियारों के दम पर लाखों की लूट की. इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, इस ट्रेन लूट से जीआरपी पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

राजधानी देहरादून आ रही चेन्नई एक्सप्रेस गाड़ी में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही यात्रियों ने लूट की इस वारदात को जीआरपी पुलिस को बताई. यात्रियों के अनुसार, बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है. साथ ही घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.

चेन्नई एक्सप्रेस में बदमाशों का आंतक.

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद जब गाड़ी हिंडन नदी के पुल को पार कर रही थी तभी बदमाशों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. गाड़ी को रोकने के बाद यात्रियों से बदमाशों ने लूटपाट की. इस घटना के बाद सहारनपुर और हरिद्वार जीआरपी पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुट गई है.

जीआरपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल सहारनपुर क्षेत्र का है. इसके साथ ही जीआरपी और सहारनपुर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.

Last Updated : Mar 16, 2019, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details