उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Car Theft in Roorkee: चंद सेकेंड में घर के बाहर खड़ी कार लेकर फुर्र हुआ चोर, सीसीटीवी में वारदात कैद

रुड़की शहर में कार चोरी की एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कैसे चोर बड़ी सफाई से चंद सेकेंड में कार का लॉक खोलता और कार लेकर चलता बनाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 6, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:46 PM IST

चंद सेकेंड में घर के बाहर खड़ी कार लेकर फुर्र हुआ चोर

रुड़की: उत्तराखंड में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. हरिद्वार जिले में तो चोरों के हौसले इतने बुंलद हो गए हैं कि अब वो घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी चंद सेकेंड में चोरी कर फरार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामले हरिद्वार जिले के रुड़की के सामने आया है, जहां चोर घर के बाहर खड़ी कार को लेकर फुर्र हो गया. चोर की ये हरकत सीसीसीटी कैमरे में कैद हो गई.

घर के बाहर खड़ी कार के चोरी होने का मामला गंगनहर कोतवाली के न्यू रामनगर इलाके है. कार मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. कार मालिक सूरज प्रकाश त्यागी ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक मारुति कंपनी की ब्रेजा गाड़ी है, जो उनके निवास स्थान सैनी क्रिकेट एकेडमी के समीप खड़ी थी.
पढ़ें-Murder in Rishikesh: लंगर हुआ खत्म तो भड़का नशेड़ी, सेवादार की पेंचकस घोंपकर कर दी हत्या

सूरज प्रकाश त्यागी के मुताबिक जब पांच फरवरी की सुबह वो घर से बाहर आए तो देखा कि कार गायब थी, ये देखते हुए उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने जिस जगह कार खड़ी थी, वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो देखा कि रात को करीब ढाई बजे एक आई-20 कार आती है, जिसमें के एक व्यक्ति नीचे उतरता और घर के बाहर खड़ी उनका गाड़ी की मास्टर चाबी से लॉक खोलता है और कार लेकर साफ होता है. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि चोर को कार का लॉक खोलने में चंद सेकेंड ही लगे हैं.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि जिले में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जब चोर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर आसानी से हाथ साफ कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 6, 2023, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details