हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में त्योहारों के सीजन के चलते चोर और चेन स्नैचर गिरोह की सक्रियता बढ़ती हुई नजर आ रही है. क्षेत्र में चोर गिरोह बड़े शातिराना ढंग से दुकानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चेन स्नैचर भी बड़े आराम से महिला को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला ज्वालापुर कोतवाली से 500 मीटर दूर पुरानी मंडी स्थित अग्रवाल हार्डवेयर का है. जहां दुकान में भारी भीड़ का फायदा उठाकर दो शातिर चोरों ने दुकान मालिक के कीमती मोबाइल पर किया हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, आर्यनगर में एक महिला से सोने की चेन लूटी गई.
दुकान से चोरी हुए मोबाइल की घटना पर दुकान मालिक राजेश का कहना है कि इस समय त्योहार सीजन चल रहा है. जिसके कारण दुकानों में भीड़ लगी है. इसी का फायदा चोर उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कल शाम दो युवक उनकी दुकान पर आए थे. वे पेंट का कलर, शेड गॉर्ड मांगने लगे. जब उनके कलर के बारे में पूछा गया तो युवकों ने अपने एक अन्य साथी के आने की बात कही. जैसे ही वे दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहकों को देखने लगे. तभी उन्होंने उनके कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया. उन्होंने कहा चोर उनके गल्ले से पैसे निकालने की भी फिराक में थे.
पढ़ें-काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के चार मामलों में 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज