हरिद्वार: तीन दिन पहले कनखल पुलिस की हिरासत से फरार होने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है. कनखल थाने की दीवार फांदकर फरार हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोपी रवि उर्फ सरदार आखिरकार कनखल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
आरोपी को पुलिस टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र से एक तमंचा और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. तीन दिन पूर्व थाना कनखल की दीवार फांदकर रवि सरदार निवासी कुम्हारगढ़ा उस समय फरार हो गया था, जब सिपाही उसे शौच के लिए शौचालय लेकर गए थे. सिपाही की आंखों से बचकर आरोपी थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया था. इस दौरान भाग रहे चोर की तस्वीरें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी.
ये भी पढ़ेंःरैपर बनने का सपना लिए युवक बन गया चोर, सलाखों के पीछे पहुंचा तो हुआ पछतावा
पुलिस ने दरिद्र भंजन मंदिर में चोरी के मामले में रवि और उसके भाई जितेंद्र उर्फ चवन्नी को गिरफ्तार किया था. आरोपी को कार्यालय में तैनात मुंशी जसवंत लघुशंका के लिए शौचालय ले गया था, जहां पुलिसकर्मी को चकमा देकर आरोपी थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया था. आरोपी के थाना कैंपस से फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था और पुलिस उसकी तलाश में सरगर्मी से जुटी थी.
ये भी पढ़ेंःबैंक लोन की फर्जी एनओसी बनाकर बेचते थे गाड़ियां, चार गिरफ्तार
इधर, पुलिस ने फरार हुए आरोपी के भाई चवन्नी को जेल भेज दिया था. एसओ नरेश राठौड़ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस टीम को आरोपी के ज्वालापुर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना सोमवार शाम को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया. एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर लिया था, अब मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.