उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः चोर ने कार की बैटरी पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - हरिद्वार का कनखल थाना क्षेत्र

हरिद्वार का कनखल थाना क्षेत्र में एक चोर कार की बैटरी चुराकर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस ने कार स्वामी की शिकायत पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

car battery stolen
कार की बैटरी चुराई

By

Published : Mar 20, 2022, 5:57 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि चोरों की नजर छोटे वाहनों के बाद बड़े वाहनों पर भी है. कनखल थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसने सड़क पर खड़ी एक स्कॉर्पियो कार का बोनट खोलकर बैटरी पर हाथ साफ कर दिया. यह चोर कंधे पर बैटरी को रख ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

कनखल क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. कुछ दिन पहले नशे की लत को पूरा करने के लिए युवक ई-रिक्शा की बैटरी पर हाथ साफ करते पकड़े गए थे लेकिन अब चोरों ने बड़ी गाड़ियों की बैटरी पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया है. कनखल थाना क्षेत्र के विद्या विहार कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो कार से एक चोर ने चंद सेकंड में गाड़ी का बोनट खोल बैटरी चोरी कर ली. जिसके बाद वह चोर बैटरी को कंधे पर रखकर रफूचक्कर हो गया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी किशोर गिरफ्तार

वहीं, कनखल पुलिस ने इस मामले में कार मालिक की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कनखल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि सीसीटीवी में कैद हुआ बैटरी चोर नशे में नजर आ रहा है. क्षेत्र में इससे पहले भी ऐसी चोरियों में शराबियों का हाथ रहा है. चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details