लक्सरः हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक में एक युवक टप्पेबाजी का शिकार हो गया. घटना के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डोसनी गांव निवासी रंजीत लक्सर के एसबीआई बैंक में ढाई लाख रुपए जमा करने गया था. लेकिन बैंक में पहले से मौजूद टप्पेबाज उसके ढाई लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की ये घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत पर रुपए वापस दिलाने की मांग की है.
लक्सर: बैंक में टप्पेबाज ने नोटों से भरे बैग पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद - theft in sbi bank
लक्सर के एसबीआई बैंक से टप्पेबाज ने रुपयों से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया. युवक ढाई लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए काउंटर पर खड़ा था. लेकिन चोर ने बैग ही चुरा लिया.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को रंजीत लक्सर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में ढाई लाख रुपए एक बैग में रखकर जमा करने गया था. इस दौरान रंजीत कैश काउंटर पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. रंजीत ने रुपयों से भरा बैग अपने पास ही रखे स्टूल पर रखा था. इस दौरान पीछे खड़े चोर ने मौका देखते ही बैग पर हाथ साफ कर चंपत हो गया.
वहीं, चोरी की ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित द्वारा सूचना मिलने पर लक्सर मैन बाजार चौकी प्रभारी बैंक पहुंचे और मामले की छानबीन की. बाजार चौकी इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.