उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन की दुकानों में चोरी, चोरों ने बिस्किट और नमकीन किए चट - ठेलियों से नमकीन और बिस्किट चुराए

रेलवे स्टेशन पर खड़ी खानपान की दुकानों से चारों ने रात में अंधेरे का फायदा उठाकर हजारों रुपए के नमकीन और बिस्किट पर हाथ साथ कर दिया. जीआरपी पुलिस प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है.

Stolen from shops
दुकानों से चोरी

By

Published : Mar 19, 2021, 9:41 AM IST

लक्सरःलक्सर रेलवे स्टेशन पर खड़ी खानपान की दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के नमकीन और बिस्किट पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के मुताबित लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2, 3 और 4 पर खड़ी खानपान की दुकानों के ताले तोड़कर देर रात चोरों ने हजारों रुपए के नमकीन और बिस्किट पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें ट्रेन के आगे कूदा मजदूर, कटने से हुई मौत

घटना की जानकारी सुबह स्वामियों के पहुंचने पर लगी. इसके बाद मामले की सूचना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को दी गई. जीआरपी और आरपीएफ पुलिस जांच शुरू कर दी है.

दुकान स्वामी रजनीश कुमार का कहना है कि कोरोना काल के बाद से ट्रेनों का आगमन कम हो गया है जिस वजह से रात में दुकानें जल्द बंद कर घर चले जाते हैं. स्टेशन पर अनावश्यक रूप से भी यात्रियों के नहीं होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस रेलवे प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details