लक्सरःलक्सर रेलवे स्टेशन पर खड़ी खानपान की दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के नमकीन और बिस्किट पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के मुताबित लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2, 3 और 4 पर खड़ी खानपान की दुकानों के ताले तोड़कर देर रात चोरों ने हजारों रुपए के नमकीन और बिस्किट पर हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें ट्रेन के आगे कूदा मजदूर, कटने से हुई मौत
घटना की जानकारी सुबह स्वामियों के पहुंचने पर लगी. इसके बाद मामले की सूचना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को दी गई. जीआरपी और आरपीएफ पुलिस जांच शुरू कर दी है.
दुकान स्वामी रजनीश कुमार का कहना है कि कोरोना काल के बाद से ट्रेनों का आगमन कम हो गया है जिस वजह से रात में दुकानें जल्द बंद कर घर चले जाते हैं. स्टेशन पर अनावश्यक रूप से भी यात्रियों के नहीं होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस रेलवे प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है.