उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साधु के भेष में मोबाइल चुराते CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, देखें वीडियो - साधु चोर

कुंभनगरी हरिद्वार में दुकानदार से जूना अखाड़े की मदद से एक चोर को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक चोर ने साधु के भेष में दुकान से मोबाइल चुराया था.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Apr 18, 2021, 10:55 AM IST

हरिद्वारः कुंभनगरी हरिद्वार में चोर साधु-संतों के भेष में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद चोर को पकड़ लिया गया. वहीं चोर दुकान से मोबाइल फोन लेकर फरार हुआ था.

महाकुंभ में साधु के भेष में चोर

बता दें कि जूना अखाड़े के पास एक चाय की दुकान में एक साधु के भेष में एक चोर चाय पीने बैठा. जिसके बाद वह दुकान पर चार्जिंग पर लगा फोन लेकर फरार हो गया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकानदार ने इस मामले में जूना अखाड़े के साधु-संतों से मुलाकात की, जिसके बाद चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली.

ये भी देखेंः गुलदार ने घर में घुसकर किशोर पर किया हमला, घायल

दुकानदार ने साधु-संतों की मदद से चोर को दो घंटे के अंदर ही पकड़ लिया. साधु संतों का कहना है कि हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में साधु-संतों के भेष में कई चोर घूम रहे हैं, जिससे संत बदनाम हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details