हरिद्वारः कुंभनगरी हरिद्वार में चोर साधु-संतों के भेष में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद चोर को पकड़ लिया गया. वहीं चोर दुकान से मोबाइल फोन लेकर फरार हुआ था.
बता दें कि जूना अखाड़े के पास एक चाय की दुकान में एक साधु के भेष में एक चोर चाय पीने बैठा. जिसके बाद वह दुकान पर चार्जिंग पर लगा फोन लेकर फरार हो गया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकानदार ने इस मामले में जूना अखाड़े के साधु-संतों से मुलाकात की, जिसके बाद चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली.