हरिद्वार: कनखल थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी की लापरवाही के चलते एक बार फिर कनखल थाने की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए चोर फरार हो है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस की टीमें फरार चोर की तलाश में जुट गईं हैं.
बता दें कि 3 दिन पहले कनखल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध दरिद्र भंजन महादेव में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, इसमें चोर मंदिर में लगे टीवी, भगवान के जेवरात सहित काफी सामान चुरा ले गए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कनखल के रहने वाले रवि उर्फ सरदार और उसके भाई चवन्नी नाम के दो चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया था. गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाना था.
ये भी पढ़ें: Haridwar Temple Theft Case: चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, सुप्रसिद्ध दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में चोरी
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे बैरक में बंद चोर चवन्नी ने वॉशरूम जाने की बात कही, जिसके बाद थाने में तैनात मुंशी जसवंत उसे लेकर शौचालय गया. इस दौरान मुंशी जसवंत शौचालय के बाहर खड़ा रहा. काफी देर तक जब चोर वॉशरूम से बाहर नहीं आया तो मुंशी को शक हुआ, जिसके बाद उसे शौचालय में देखा तो चोर वहां से नदारद था.
क्योंकि आरोपी चोर चवन्नी मुंशी को गच्चा देकर शौचालय से लगी दीवार फांदकर फरार हो गया था. इस बात की खबर जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी सभी में हड़कंप मच गया. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कई टीमों को फरार हुए चवन्नी की तलाश में भेजा गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.