लक्सरःरुड़की रेलवे स्टेशन सेएक शातिर चोर रेलवे पुलिस हत्थे चढ़ा है. आरोपी ट्रेन में जहरखुरानी कर यात्रियों के सामानों पर हाथ साफ करता था. आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. उधर, खानपुर पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
जीआरपी थाना लक्सर प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि बीती 31 दिसंबर को एक शातिर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की चाय में जहर देकर मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था. मामले में टीम गठित कर रुड़की स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया तो भागने का प्रयास करने लगा. जिस पर रेलवे पुलिस को शक हुआ है और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंःखटीमा में 6 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाकर करते थे सप्लाई
तलाशी लेने पर उसकी जेब से मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बीते दिनों ट्रेन में सफर कर रहे अशोक कुमार निवासी जालंधर, पंजाब के साथ जहर खुरानी कर मोबाइल चुराया था. आरोपी का नाम फिरोज खान है. वो जहानाबाद, पीलीभीत का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, चोरी के मामले में थाना जहानाबाद, पीलीभीत में भी मुकदमा दर्ज है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
खानपुर में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारःखानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गस्त के दौरान पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने अंकुश उर्फ मोनू निवासी मोहनावाला थाना खानपुर को गिरफ्तार किया. मौके पर आरोपी के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया. जिसे वो कहीं सप्लाइ करने जा रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.