रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित एक मकान से चोरों ने 2 फरवरी को लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ किया था. पीड़ित चंद्रपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को धर दबोचा. उसने पूछताछ में चोरी की घटना को अंजाम देना कुबूल किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गए जेवर और करीब 30 हजार की नकदी बरामद की है.
यह भी पढे़ं-कोटद्वार: वन मंत्री हरक सिंह रावत ने 116 लोगों को वितरित किये चेक
रुड़की की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती 2 फरवरी को सुनहरा निवासी चंद्रपाल (डाक विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी) के मकान से अज्ञात चोरों ने जेवरात और करीब 50 हजार की नकदी चोरी की थी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी अरविंद उर्फ मोनू निवासी सुनहरा को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर चोरी किये गए जेवरात जिनकी कीमत तकरीबन चार लाख रुपये है और करीब 30 हजार की नकदी बरामद की है.
आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. एसपी देहात ने बताया कि घटना के खुलासे पर हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की ओर से पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है.