हरिद्वार: राजस्थान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला शातिर चोर भीम रविवार शाम हरकी पैड़ी क्षेत्र से राजस्थान पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया है. राजस्थान पुलिस आरोपी को हरिद्वार चोरी के जेवरात बरामद करने के लिए लेकर आई थी. आरोपी चोर बहाना बनाकर शौचालय गया और खिड़की की जाली तोड़कर भाग निकला. काफी देर इंतजार के बाद जब चोर बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी, जिसके बाद चोर के फरार होने की बात सामने आई.
जिसके बाद राजस्थान पुलिस, हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर आरोपी की तलाश में जुट गई है. लेकिन, अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. आरोपी चोर भीम के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ से हनुमानगढ़ थाने की एक पुलिस टीम आरोपी भीम उर्फ भीमला निवासी रेगर मोहल्ला हुनमानगढ़ राजस्थान को चोरी के जेवरात बरामद करने के लिए रविवार को हरिद्वार लेकर आई थी. शाम को हरकी पैड़ी क्षेत्र से वापस लौटने के दौरान आरोपी ने लघु शंका के बारे में बताया. पुलिस टीम उसे हरकी पैड़ी के पास स्थित होटल गंगा दर्शन ले गई.