उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: धारदार हथियार से युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Deceased Danish

सोमवार को खानपुर थानाक्षेत्र के गांव अब्दुल रहीमपुर में दानिश नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के ही नसीर पर लगा है.

Laksar
लक्सर में युवक की हत्या से मचा हड़कंप

By

Published : Aug 3, 2020, 8:23 PM IST

लक्सर:सोमवार को खानपुर थानाक्षेत्र के गांव अब्दुल रहीमपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वहीं, दबंगों के हमले में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. बताया जा रहा है अब्दुल रहीमपुर गांव का दानिश अपने पड़ोसी का मकान खरीदने के लिए बैंक से निकाले थे. इसी दौरान पड़ोसी ने अपना मकान बेचने से मना कर दिया. दानिश अपने पड़ोसी प्रदीप के साथ बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था.

बताया जा रहा है बैंक जाने के दौरान दानिश किसी से बात करते हुए चल रहा था. इसी दौरान गांव के नसीर ने पीछे से उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे दानिश के परिजनों ने दोनों को अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने दानिश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रदीप की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें-आज है राखी का त्योहार, नैनीताल की दीप्ति ने फौजी भाइयों के लिए भेजा 'डोरी में प्यार'

वहीं, घटना की जानकारी थाना खानपुर को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने तहकीकात शुरू कर दी. एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी घायल प्रदीप से बात करके ही पता चल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details