उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बैक्टीरिया से लोग बीमार, पशुओं की बीमारी फैलने की आशंका, जांच में जुटा स्वास्थ्य महकमा - Laksar latest news

Animal disease spreading in humans in laksar लक्सर में इसानों में पशुओं की बीमारी का बैक्टीरियां फैलने की आशंका से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मरीजों की जांच और ट्रेस कर रहा है, जिससे बीमारी की सटीक जानकारी मिल सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 2:16 PM IST

लोगों में पशुओं की बीमारी फैलने की आशंका

लक्सर: पथरी क्षेत्र में बुखार पीड़ितों में पशुओं की बीमारी का बैक्टीरियां फैलने की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग ने एम्स से ऐसे लोगों की सूची मांगी है, जो इस बैक्टीरियां से संक्रमित हैं. करीब 27 से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. उधर हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग अब इन लोगों को ट्रेस कर रहा है, जो पशुओं की बीमारी के संपर्क में आए हैं. साथ ही बीमारी से ग्रसित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

पशुओं की बीमारी फैलने की आशंका: बता दें कि बीते 31 अक्टूबर को पथरी क्षेत्र के पदार्थ गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था, जिसमें लोगों के सैंपल लिए गए थे. जांच रिपोर्ट में पशुओं में पाई जाने वाली सायनोसिस स्पायरा बीमारी के लक्षण पाए हैं. इस बीमारी का बैक्टीरियां संक्रमित पशु की लार और मूत्र से इंसान के शरीर में फैलता है. विभाग के अनुसार 18 लोग लेप्टोस्पायरोसिस और 9 लोग ब्रुसेल्लोसिस रोग से पीड़ित मिले हैं. 100 से अधिक लोगों को ट्रेस किया जाएगा.
पढ़ें-श्रीनगर बेस अस्पताल में कार्डियो की OPD शुरू, महीने में दो दिन होगी मरीजों की जांच

क्या कह रहे अधिकारी: डिप्टी सीएम डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि सायनोसिस स्पायरा और ब्रुसेल्लोसिस से ग्रसित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है. करीब 100 से अधिक लोगों को ट्रेस किया जाएगा. एम्स ऐसे लोगों की स्टडी कर रहा है, जो पशुओं से फैले संक्रमित बैक्टीरियां की चपेट में आए हैं. साथ ही इन्होंने बताया कि बच्चे तालाबों में नहाते हैं जिसमें चूहा और पशु मूत्र त्यागते हैं. इसके संपर्क में आने से इस तरह की बीमारी फैलती है. अभी 27 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं और साथ ही एम्स के द्वारा रिसर्च किया जा रहा है.

बता दें जहां अब तक लोग बाढ़ की मार झेल रहे थे. जहां लोगों का घर का सामान खराब हो गया. वहीं खेतों में खड़ी फैसले बर्बाद हो गई. वहीं अब पशुओं में पाई जाने वाली बीमारी की चपेट में इंसान आ गए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है और जांच टीम मौके पर लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details