रुड़की:रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ढंडेरा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध नज़र आए हैं.
आपको बता दें कि, कोतवाली पुलिस को ढंडेरा गांव निवासी मुनेश देवी ने तहरीर देकर बताया कि 29 दिसंबर को वह मुजफ्फरनगर अपने मायके गई थी और जब वह घर वापस लौटी तो घर से नगदी और जेवरात चोरी हो चुके थे. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है.