हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उत्तराखंड दौरे पर रहे. लेकिन राहुल गांधी के हरिद्वार में रैली के दौरान चोर भी सक्रिय रहे, चोरों ने कई कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स उड़ा दिये. राहुल गांधी के जाने के बाद कई नेता अपने मोबाइल और पर्स ढूंढते दिखाई दिए.
गौरतलब है कि हरिद्वार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में भीड़ का चोरों ने जमकर फायदा उठाया. राहुल गांधी को देखने के लिए जैसे ही भीड़ उमड़ी, चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया. चोरों ने कई कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स उड़ा दिये. राहुल गांधी के जाने के बाद कई नेता अपने मोबाइल और पर्स ढूंढते दिखाई दिए. वहीं कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की, लेकिन पुलिस लिखित शिकायत की मांग करती दिखी.