उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरों ने सेटरिंग के सामान पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना - Uttarakhand news

ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी इकराम लोनिवि में ठेकेदारी का काम करता है, इकराम अपने मकान का निर्माण करा रहा है, जिसके चलते उसने सेटरिंग का सामान किराए पर लिया है, मकान के सामने ही एक खाली प्लाॅट में लोहे की सेटरिंग का सामान रखा हुआ था. जिस पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया.

theft-incident-caught-in-cctv-camera-at-roorkee
चोरों ने सेटरिंग के सामान पर किया हाथ साफ

By

Published : Jun 15, 2022, 9:55 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ग्रीन पार्क कॉलोनी में सेटरिंग का लोहे का सामान चोरी कर अज्ञात चोरों द्वारा बाइक पर ले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं, घटनास्थल के पास ही आरोपी बाइक और चोरी का सामान समेत नीचे गिर पड़े थे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उनकी मदद करते हुए सामान बाइक पर रखवाकर इन्हें चलता कर दिया. बाद में पता चला कि बाइक सवार चोरी का सामान लेकर जा रहे थे. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.

बता दें कि ग्रीन पार्क कालोनी निवासी इकराम लोनिवि में ठेकेदारी का काम करता है, इकराम अपने मकान का निर्माण करा रहा है, जिसके चलते उसने सेटरिंग का सामान किराए पर लिया है, मकान के सामने ही एक खाली प्लाॅट में लोहे की सेटरिंग का सामान रखा हुआ था. वहीं, बीते सोमवार की सुबह करीब 5 बजे तीन युवक बाइक पर आए और लोहे के पाइप और चाली उठाकर ले गए.

पढ़ें-मदन कौशिक के PRO पर ठगी का आरोप, साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, घटना की जानकारी होने पर इकराम ने तलाश शुरू की तो घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे चेक किए तो मामले की जानकारी हुई. इसके बाद कई जगहों पर कैमरे देखे गए, इस दौरान पता चला कि युवक बाइक पर सामान ले जाते समय कई जगह गिरे हैं. वहीं, सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी रामपुर चुंगी तक बाइक पर सामान रख कर ले गए, इसके बाद वह ये सामान एक ई-रिक्शा में लादकर ले गये. इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को शिकायत की गई है, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.

मोबाइल चोर गिरफ्तार:वहीं, लक्सर में चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराने के आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से यात्री से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिसके बाद आरोपी पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशकर उसे जेल भेज दिया गया. लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रदीप राठौर ने बताया कि 31 जनवरी को सहारनपुर–मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री इरफान निवासी सहारनपुर की ओर से किसी व्यक्ति के उनका और उनके सहयात्री अब्दुल निवासी सहारनपुर के मोबाइल चोरी होने की तहरीर सहारनपुर पुलिस को दी गई थी. अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामला लक्सर जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया था.

जांच के दौरान मिली जानकारी से पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी के आरोपित मोहम्मद आकिल निवासी ग्राम खाताखेड़ी इकबालपुर थाना झबरेड़ा को एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित से यात्री से चोरी किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details