उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के बाद घर में मन रही थी खुशियां, चोरों ने लगा दिया सेंध - क्राइम न्यूज

भगवान थाना क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव में शादी के कुछ दिनों बाद ही घर में लाखों के जेवरात और नकदी चोरी हो गई. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है.

चोरों ने लगाई सेंध.

By

Published : May 6, 2019, 7:46 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. वहीं, पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है. ताजा मामला भगवानपुर के अकबरपुर कालसो गांव का है, जहां गांव में रहने वाले सतीश सैनी के घर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया. वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

चोरों ने लगाई सेंध.

बता दें कि पूरा मामला भगवान थाना क्षेत्र के अकबरपुर कालसो गांव का है. बताया जा रहा है कि सतीश सैनी के लड़के की अभी कुछ ही समय पहले शादी हुई थी. शादी के उपहार में मिले जेवर और नकदी घर में ही रखे हुए थे, जिसपर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

ग्रामीणों के मुताबिक, घर में रखे सभी जेवर सहित लगभग 17 हजार रुपये चोरी हो गए. लगभग डेढ़ साल पहले भी सतीश सैनी के भाई के घर में चोरी हुई थी, जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक और बड़ी घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये की चोरी कर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details