रुड़कीःप्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह के साबिर पाक में चोरी का मामला सामने आया है. यहां साबिर पाक में चांदी के दरवाजों की मेहराब गायब है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं गेट पर लगे कीमती पत्थर भी गायब है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बता दें कि प्रसिद्ध पिरान कलियर (Piran Kaliyar Dargah Roorkee) को कलियर शरीफ के नाम से भी जाना जाता है. बीते दिनों दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में मुंबई की खानकाह के गद्दीनशीन सुफियान बाबा ने अपने निजी खर्च पर चांदी के दरवाजे लगवाए थे. साथ ही दरवाजों के साथ चांदी की मेहराब भी लगवाई गई थी. दरवाजों को खूबसूरत बनाने के लिए इनपर कीमती पत्थर भी जड़े गए थे, लेकिन दरवाजों के ऊपर लगी चांदी की मेहराब गायब है. साथ ही दरवाजों पर लगे कीमती पत्थर भी चोरी हो गए हैं.