उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा गरीब शाह की दरगाह से दान पत्र ले उड़े चोर, जयरीनों में आक्रोश - समाचार रुड़की

रुड़की के पिरान कलियर के दरगाह बाबा गरीब शाह में अज्ञात चोरों ने दानपात्र चोरी कर लिया. चोरों ने दानपात्र में रखे रुपए को निकालकर दानपात्र का पास के जंगलों में फेंक दिया.

Roorkee
दरगाह से दानपात्र उड़ा ले गए चोर

By

Published : Feb 3, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 6:48 PM IST

रुड़की: चोरों के नापाक कदम ऐसी जगह पर भी पड़ने लगे हैं, जहां लोगों के सिर झुकते हैं. ऐसा ही एक मामला पिरान कलियर स्थित दरगाह बाबा गरीब शाह में सामने आया है. जहां देर शाम अज्ञात चोरों ने दरगाह परिसर में रखे दानपात्र चोरी कर लिया और दानपात्रों से पैसे निकालकर, पास के जंगलों में दानपात्र फेंक दिया. चोरी होने की जानकारी तब लगी जब दरगाह खादिमों ने दरगाह खोली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी.

बाबा गरीब शाह की दरगाह से दान पत्र ले उड़े चोर, जयरीनों में आक्रोश

बता दें कि कुछ दिन पहले दरगाह साबिर पाक के दानपात्रों से नगदी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भी भेजा था और अब दरगाह बाबा गरीब शाह में रखे दानपात्र चोरी होने की घटना से अकीदतमंदों में रोष है.

ये भी पढ़ें:रुड़की: बुलेट और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इस बार नौचंदी जुमेरात में भारी संख्या में जायरीन आए थे. जिस कारण दानपात्रों में अच्छी खासी रकम इकठ्ठा हुई थी. इसी को देखते हुए चोरों ने एक बार फिर गोलख कांड को अंजाम दिया है.

एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि दरगाह बाबा गरीब शाह के मजार से दानपात्र चोरी होने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 3, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details