रुड़की: चोरों के नापाक कदम ऐसी जगह पर भी पड़ने लगे हैं, जहां लोगों के सिर झुकते हैं. ऐसा ही एक मामला पिरान कलियर स्थित दरगाह बाबा गरीब शाह में सामने आया है. जहां देर शाम अज्ञात चोरों ने दरगाह परिसर में रखे दानपात्र चोरी कर लिया और दानपात्रों से पैसे निकालकर, पास के जंगलों में दानपात्र फेंक दिया. चोरी होने की जानकारी तब लगी जब दरगाह खादिमों ने दरगाह खोली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी.
बता दें कि कुछ दिन पहले दरगाह साबिर पाक के दानपात्रों से नगदी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भी भेजा था और अब दरगाह बाबा गरीब शाह में रखे दानपात्र चोरी होने की घटना से अकीदतमंदों में रोष है.