लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के लक्सर-रुड़की मार्ग पर करीब आधा दर्जन दुकानों में चोरी से हड़कंप मच गया है. शुक्रवार रात चोरों ने कई दुकानों के शटर तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद चोर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर चंपत हो गए. वहीं, ये चोरी की घटना दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल, लक्सर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. दो दिन पहले बसेड़ी रोड़ पर एक डॉक्टर की दुकान में खड़े वाहनों की बैटरी चोरी की गई थी. बीती रात भी चोरों ने रुड़की तिराहे से लेकर बसेड़ी अड्डे के बीच करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़ डाले और चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं, चोरी की ये वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में चार चोर दुकानों के ताले तोड़ते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.